vastu direction which responsible for non-conceive
यदि आपका बैडरूम southwest-south (191-213 डिग्री) में है तो ऐसे में conceive करना मुश्किल होता है साथ ही इस रूम में रहने वाले लोग टेंशन में ही रहते है. यह कोण destruction जोन कहलाता है.
इसके अलावा southeast- east ( 101-123 degree) यानि के आग्नेय कौन के पूर्व की तरफ में भी यही परेशानी देखि गयी है इस बैडरूम में आप अंदर ही अंदर सोचते रहोगे और परेशान ही रहोगे. इस दिशा में बैडरूम आने पर सेक्सुअल रोग भी हो सकता है.
ऐसे में यदि आप बेबी की प्लानिंग रहे है तो यहाँ से अपना रूम शिफ्ट कर सकते है या किसी vastu consultant की मदद ले सकते है.
बेबी प्लानिंग के लिए वास्तु टिप्स
ईशान कोण के पूर्व की दिशा प्रजनन संबंधी दिक्कतों को दूर करती है यहाँ एक छोटा सा पौधा चाहे इंडोर प्लांट ही हो, उसे लगाने से अगर फर्टिलिटी की परेशानी है तो दूर हो जाएगी, इसके अलावा यहाँ मोर पक्षी का पंख या स्टेचू लगाना चाहिए।
अपने रूम में संतान गोपाल या संतान लक्ष्मी की पिक्चर आग्नेय (southeast) कोण में लगानी चाहिए ये उपाय तब करना चाहिए जब गर्भ टिक ना रहा हो।
अगर पुरुष की वजह से conceive नहीं हो पा रहा हो तो घर में जितने भी घूमने वाली चीज़े है जैसे पंखा, मिक्सर, वाशिंग मशीन, चक्की या कुछ और, तो इन चीज़ो को सही हालत में रखे, बिना उपयोग वाली ऐसी चीज़ो को घर से हटा दे.
Comments
Post a Comment