आयुर्वेद के अनुसार पान के पत्ते से मोटापा घटाकर वजन कम किया जा सकता है वो भी कुछ ही दिनों में. आइये जानते है कैसे
paan ke patte se wajan ghatane ka upay
एक पान का पत्ता लें, ये आप किसी पान की दुकान से भी ले सकते है. इस पान के पत्ते को 4 साबुत काली मिर्च के साथ खा ले और खूब चबाएं। ये मेटाबोलिज़्म सिस्टम को तेज़ कर देगा जिससे जल्द आपका वजन घटने लगता है. ऐसा आपको सुबह खाली पेट करना है, तकरीबन 5 - 6 हफ़्तों में शेप में आने लगते है.
Comments
Post a Comment