आज चर्चा करते है के यदि आपकी जन्म तारीख में 1 अंक दो बार, तीन बार या चार बार आता है तो आपका किस तरह का स्वभाव हो सकता है.
Chinese numerology and Geomancy के अनुसार जैसे यदि आपकी जन्म तारीख 11-12-1984 है तो आपकी डेट में में 1 अंक 4 बार आ रहा है,
number 1 one time in birth date - यदि किसी की जन्म तारीख में 1 अंक सिर्फ एक बार (28-02-1988) आ रहा है तो ऐसा व्यक्ति एक तरह से अकेला माना जाता है, ये लोग अपनी फॅमिली से attach होते है और थोड़ा सा दूर जाते ही अकेलापन फील करने लगते है. एक तरह से अकेलापन का भाव 19वीं सदी में हावी रहा.
number 1 two time in birth date - यदि जन्म तारीख में 1 अंक दो बार (18-02-1988) आ रहा है ऐसे लोग बातूनी हो सकते है ये बात अलग है के उनका ये स्वभाव अपने दोस्तों के साथ हो। ..
number 1 three time in birth date - 3 बार 1 अंक आने (18-01-1988) पर व्यक्ति को अपनी वाणी में निखार लाना चाहिए, ऐसे लोग अपनी बातों से ही काम करने का दम रखते है.
number 1 four time in birth date - जन्म तारीख में 1 अंक चार बार आये ऐसे लोग बहुत ज्यादा सहानुभूति वाले होते है अपनी इस आदत को balance करे, यदि बहुत ज्यादा है तो इससे बचें और यदि बिलकुल भी नही है तो थोड़ा दया भाव अपने में लाएं।
Comments
Post a Comment