दक्षिण-पूर्व (southeast) के पूर्व की तरफ भृश वास्तु जोन बड़ा महत्वपूर्ण कोण माना जाता है. इस vastu zone से हमें दो वस्तुओं से मिलकर या आपस में घर्षण से एक वस्तु प्राप्त करने की शक्ति प्राप्त होती है.
bhrish vastu zone
bhrish vastu में एक तरह से यदि हम कोई काम सोच समझकर कर रहे है लेकिन फिर भी देरी हो रही है या असफल होते है तो ये जोन खराब या कमजोर माना जायेगा. काम शुरू करते है लेकिन अपने अंजाम तक नहीं पहुंचे तो भी ये वास्तु जोन में खराबी है. idea तो आपको northeast से मिल गया लेकिन practical के लिए जोन ठीक चाहिए।
भृश एक तरह से मंथन की शक्ति है जैसे हमने मिक्सी में दही से माखन निकाला। इस वास्तु जोन में कुछ vastu experts आपको मिक्सर रखने कि सलाह देते है लेकिन वो तभी possible है जब इधर किचन हो ऐसे में ऐसी ही तस्वीर को वहां लगा सकते है.
मंथन के काम या analysis के काम इस जोन में करने चाहिए. यहाँ से घर की entry नहीं होनी चाहिए. ये जोन खराब होने से बिना बात चिंता रहती है मन हमेशा व्याकुल रहेगा.
इसके लिए इस जोन का बैलेंस होना जरूरी है.
Comments
Post a Comment