कई बार लोग पूछते है के पढ़ाई करते वक़्त किस तरफ बैठे या किस तरह से बैठें। वास्तु शास्त्र का उपयोग दैनिक जीवन की छोटी छोटी बातों के बारे में भी किया जा सकता है. हम आपको बताते है के किस तरफ बैठना चाहिए यदि आप concentration बनाना चाहते है.
vastu tip for how to sit while studying
पढ़ते समय आपकी sitting रूम के साउथ-वेस्ट की वेस्ट दीवार पर होनी चाहिए। इसे साउथवेस्ट - वेस्ट भी कहते है. आपका फेस ईस्ट या नार्थ की तरफ हो सकता है. इससे आपको अपनी study पर focus करने में ज्यादा परेशानी नही आएगी।
यदि आप इस तरफ नही बैठ पा रहे है तो कम से कम एक पैन स्टैंड इस corner में रख दीजिये।
Comments
Post a Comment