लाल किताब के अनुसार शुक्र के उपाय (venus remedies as per lal kitab astrology)
1) 25 वर्ष में शादी ना करें.
2) सात प्रकार का अनाज का दान करें.
3) दूसरे की सलाह लेकर काम करें.
4) शादी के समय ससुराल से चाँदी लें.
5) यदि आप पुरुष हे तो कन्या दान करें.
6) यदि आप पुरुष हो तो गाय दान करें.
7) घर के मुखिया ना बने.
द्वितीय भाव में स्थित शुक्र के उपाय (Remedies of Venus in second house
1) मिट्टी, कृ्षि, या पशु का व्यबसाय करें .
2) सौफ, शहद, मसूर की दाल, वेसम इत्यादी का सेवन करें.
3) हौजरी, कस्मेटिक का कारोवार करें.
4) व्यभिचार से दूर रहें.
तृ्तिय भाव में स्थित शुक्र के उपाय (Remedies of Venus in third house)
1) अपनी पत्नी का सम्मान करें.
2) मामी की सेवा करें.
चतुर्थ भाव में स्थित शुक्र के उपाय (Remedies of Venus in fourth house
1) किसी भी प्रकार का नशा न करें.
2) कुएँ में चने की दाल, हल्दी इत्यादी डालें.
3) लेखक, पत्रकारिता, दलाली का कार्य ना करें, तथा पुलिस, सेना में नौकरी करें.
4) अपनी पत्नी से नाम बदलकर दुबारा शादी करें.
पंचम भाव में स्थित शुक्र के उपाय (Remedies of Venus in fifth house)
1) माता पिता की म्रर्जी के अनुसार विवाह करें
2) गाय की सेवा करे या गाय पालें.
3) अपने चरित्र को उत्तम बनाए रखें.
4) मन्दिर में चिनी, घी का दान करें.
छटे भाव के स्थित शुक्र का उपाय (Remedies of Venus in sixth house)
1) मन्दिर में दूध, चावल, देसी खाण्ड, गुड चढाएं.
2) चिडियों को दाने डालते रहें.
3) चांदी की गोली अपनी जेब में रखें.
4) पत्नी के वालो में सोने की किल्प लगाएं.
सप्तम भाव में स्थित शुक्र के उपाय (Remedies of Venus in seventh house
1) माता पिता की सेवा करें व उनका आशीर्वाद ले.
2) लाल रंग की गाय की सेवा करें.
3) गन्दे पानी (नाले) में नीले रंग का फूल फेकें.
4) ससुराल के किसी भी सद्स्य को व्यापार में साझींदार न वनाएं.
5) पत्नी को नीले व काले रंग के कपडे ना पहने दें.
अष्टम भाव में स्थित शुक्र के उपाय (Remedies of Venus in eighth house)
1) 27 वर्ष तक शादी न करें.
2) शादी के समये गाय दान करें.
3) गन्दे पानी (नाले) में नीले रंग का फूल फेकें.
4) माता भाई वहन के साथ सम्बन्ध अन्धे रखें.
5) आटे में गुड़ मिलाकर काली गाय को दें.
6) चरी - ज्वार का दान करें.
नवम भाव में स्थित शुक्र के उपाय (Remedies of Venus ninth house)
1) मकान की नीवं में चाँदी दवाएं.
2) नीम के पेड़ में नो चाँदी के टुकडे़ दवाएं.
3) लाल रंग की गाय को सेवा करें.
4) विवाह 25 वर्ष की आयु के पश्चात करें.
5) परिश्रम करें.
6) कृ्षि सम्बन्धी व्यवसाय न करें.
7) गाय खरीदने/ बेचने काम न करें.
दशम भाव में स्थित शुक्र के उपाय (Remedies of Venus in tenth house)
1) मन्दिर में बादाम चढाएं.
2) रुई का व्य़ापार करें.
3) काले रंग की गाय का दान करें.
4) मकान न वनाएं यदी बनाएं तो उसकी पश्चिम दीवार को कच्ची रखें.
5) मकान के पश्चिम दिशा में बकरी पालें.
एकादश भाव में स्थित शुक्र का उपाय (Remedies of Venus in eleventh house)
1) विवाह के समय गाय का दान करें.
2) रुके हुए पानी मे़ तेल दबाएं.
3) मन्दिर मे़ दही चढाएं.
4) सोने की सलाई को गर्म कर दूध में भिगाकर दूध पीयें.
द्वादश भाव में स्थित शुक्र के उपाय (Remedies of Venus in twelveth house)
1) गाय पालें.
2) पत्नी हाथ से कुछ न कुछ दान करवाएं.
3) ग्रहस्थी में पूरा ध्यान दें.
4) जातक की पत्नी नील रंग का फूल सूर्यास्त के पश्चात सुनसान जगह में दबाएं.
इस प्रकार लाल किताब के अनुसार शुक्र के उपाय (Remedies of Venus in Lal Kitab) करने से तुरन्त लाभमिलता हैं.
नोट
1) एक समय में केवल एक ही उपाय करें.
2) उपाय कम से कम 40 दिन और अधिक से अधिक 43 दिनो तक करें.
3) उपाय में नागा ना करें यदि किसी करणवश नागा हो तो फिर से प्रारम्भ करें.
4) उपाय सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक करें.
5) उपाय खून का रिश्तेदार ( भाई, पिता, पुत्र इत्यादि) भी कर सकता है.
Comments
Post a Comment