नमस्कार आज बात करते है जब कोई व्यक्ति बुरे सपने से परेशान रहे तो क्या ज्योतिष कारण होता है और क्या उपाय हो सकता है.
आप सबको पता है कुंडली में नींद का संबंध केतु ग्रह से होता है और अगर भाव की बात करे तो बारहवा भाव नींद की क्वालिटी के लिए देखा जाता है. कुंडली में जब भी मंगल केतु का संबंध स्थापित हो जाये तो बुरे सपने आते है. मंगल को कुंडली में खून का कारक माना गया है इस युति में खून के अंदर उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रहती है क्यूंकि राहु का अंश भी आ जाता है जो की आकाश से संबंध रखता है.
कुछ लोगो को नींद ना आने की शिकायत भी हो सकती है या समस्या कभी कभी बहुत गंभीर भी बन जाती है ऐसे में चंद्र भी कुंडली में खराब होता है.
और ऐस भी हो सकता है के कुछ लोग नींद को काबू करने की कोशिश करते है वो लोग भी वही कर पाते है जिनकी कुंडली में मगल केतु का संबंध हो.
फिर भी कोई व्यक्ति बुरे सपनो से परेशान है या नींद की समस्या से जूझ रहा है तो एक सिंपल सा उपाय डेली करे के सूर्य के सामने या शिवलिंग पर 11 लोटे जल चढ़ा दें इससे मंगल को चंद्र या सूर्य की सहायता मिल जाएगी साथ स्वप्न का बुरा प्रभाव खत्म हो जायेगा !!
Comments
Post a Comment