वास्तु शास्त्र के नियम life के हर पहलु पर असर डालते है. आज बात करते है "ग्रहण" के बारे में. कुछ बच्चे कितना भी पढ़ले लेकिन उन्हें कुछ भी समझ नही आता. आइये जानते है कौन सा वास्तु इसे दर्शाता है.
vastu rules for concentration and Grasping power
वास्तु शास्त्र में वास्तु पुरुष मंडल के अनुसार दक्षिण-पश्चिम से पश्चिम की और "सुग्रीव" का zone बताया गया है. ये zone या शक्ति किसी भी विषय को सुंदरता के साथ ग्रहण करने या समझने की शक्ति प्रदान करता है.
हम किसी चीज़ को देखकर क्या सीखते है, grasping power कैसी है ये इसी sugreev vastu zone से पता चलती है. जब बच्चे study करते है तो यही शक्ति उन्हें subject को समझने में help देती है.
यदि ये zone balanced नहीं है तो कितनी भी कोशिश कर लो बच्चे पढ़ाई में थोड़े पिछड़े हुए रहते है उन्हें बार बार पड़ने पर भी याद नही होता. या exam टाइम में भूला हुआ महसूस करते है.
Comments
Post a Comment