Skip to main content

वास्तु के अनुसार कोई प्रॉपर्टी या प्लॉट लेने से पहले जरूरी बाते

 आज बात करते है के यदि आप कोई प्लाट या प्रॉपर्टी लेने का मन बना रहे है तो किस तरह का प्लाट अच्छा रहता है. वास्तु शास्त्र में कोई प्लाट लेने से पहले कुछ छोटे छोटे points पर विचार करना अच्छा रहता है. क्यूंकि यदि आपका प्लाट वास्तु शास्त्र के नियमों से परे है  तो एक अच्छी वास्तु अनुसार कंस्ट्रक्शन भी बहुत अच्छा प्रभाव नही देगी। और एक अच्छे प्लाट पर एक वास्तु दोष पूर्ण रूप से bad effects नही देगा. आइये जानते है कोई plot or property लेने से पहले देखने वाली मुख्य बाते



plot vastu tips - auspicious or inauspicious plots...




मुख (face of property) - दिशा के हिसाब से प्रॉपर्टी कोई भी दिशा की तरफ face वाली हो सकती है लेकिन प्रॉपर्टी के सामने क्या है  ये ध्यान देना चाहिए। 


shape of plot 

शेप - shape - प्रॉपर्टी की शेप देखनी जरूरी होती है generally आयताकार और वर्गाकार प्रॉपर्टी अच्छी रहती है. पांच कोण या छ कोण या इसके अलावा कोई भाग कटा या बड़ा हो ऐसी प्रॉपर्टी देख कर ही लेनी अच्छी रहती है.



size of plot

साइज- size  - साइज बहुत matter करता है. जैसे प्रॉपर्टी का मुह छोटा हो और चौड़ाई बड़ी हो या vice versa. 




slope of plot

स्लोप - slope - ढलान देखना बहुत जरूरी है ढलान कभी भी पश्चिम या दक्षिण की तरफ नही होना चाहिए। 



soil of plot

soil - हालाँकि किसी प्रॉपर्टी की मिटटी कैसी है इसकी जांच करना आज के टाइम में नामुमकिन सा ही लगता है, लेकिन अगर पॉसिबल है तो ये बहुत जरूरी जांच होती है. 



bigger directions

भेदी - यदि प्रॉपर्टी में पूर्व व् पश्चिम दिशा ज्यादा है उत्तर व् दक्षिण  मुकाबले तो ये प्लाट सूर्यभेदी (suryabhedi) माना जाएगा और यदि उत्तर व् दक्षिण दिशा बड़ी है तो चन्द्रभेदी (chandrabhedi) प्लाट माना जाएगा। चन्द्रभेदी प्लाट अच्छे फल देता है. 


inclined or declined

inclination - इसके बाद आपको use करना है अपना compass, बिलकुल बीच में खड़े होकर देखें के 0 डिग्री point कहाँ जा रहा है यदि ये उत्तरी दीवार के mid point से आगे की तरफ जा रहा है तो इसे Inclined प्लाट बोलते है और यदि पीछे की तरफ है तो declined प्लाट बोलते है. inclined अच्छा रहता है. 



diagonal and double diagonal plot vastu 

इसके अलावा यदि आपका 0 डिग्री किसी कोने में आ रहा है तो इसे diagonal plot बोला जाता है ये एक वास्तु विद के लिए भी आसान प्लाट नही होता है. साथ ही कभी कभी एक ही दीवार पर दो दिशा भी आती है जिसे double diagonal plot बोलते है ये दोनों प्लाट अति शुभ या अति दुःख प्रभाव देते है. निचे दिए चित्र से समझे 


diagonal plot example 

double diagonal plot 


इन जांच के बाद किसी प्रॉपर्टी के बनावट का वास्तु देखा जाता है जिसमे entrance, बैडरूम, toilet  आदि की स्थिति देखि जाती है. 

Comments

ads

Popular posts from this blog

राहु की शरारत से बचने का उपाय - REMEDY OF RAHU

चन्द्रमा से बारहवें भाव में बैठे ग्रह का रहस्य - secret of twelfth from moon

श्वेतार्क की जड़ - ज्योतिष तंत्र आयुर्वेद सबको चाहिए

Popular posts from this blog

सब कुछ सही होने के बाद भी तरक्की नहीं - किस तरह का वास्तु दोष

कुछ लोगो को इस बात की शिकायत रहती है के इन्हे अंदर से ताकत नहीं मिल रही. सब कुछ है लेकिन फिर भी जोश उमंग की कमी है जो तरक्की करने में परेशानी दे रही है. आज बात करते है वास्तु शास्त्र में इस समस्या को कैसे देखते है और क्या है इसका समाधान।

राहु की शरारत से बचने का उपाय - REMEDY OF RAHU

ऐसा माना जाता है के जब  आपके साथ अजीब अजीब सी घटनाये होने लगे जैसे अचानक कोर्ट केस, बीमारी जिसका कारण नहीं पता, कोई इलज़ाम या लानत या किसी झगड़े में आपका नाम आ जाना जिससे आपका कोई लेना देना ना हो तो समझिये ये राहु ग्रह की शरारत है. 

चन्द्रमा से बारहवें भाव में बैठे ग्रह का रहस्य - secret of twelfth from moon

नमस्कार आज बात करते है कुंडली में चन्द्रमा से बनने वाले एक योग की. ज्योतिष शास्त्र में इसे अनफा योग कहते है और ये तब बनता है जब चन्द्रमा से पिछले भाव में कोई ग्रह बैठा हो. लेकिन इसमें भी समझने वाली बात है के कौन सा ग्रह चन्द्रमा के पीछे है जिससे इस योग के फल प्राप्त किये जाते है. आइये जानते है आसान शब्दों में 

शुक्र राहु की युति को कैसे समझे - RAHU VENUS CONJUCTION

  राहु शुक्र की युति को लेकर काफी बड़ा ज्योतिष वर्ग नेगेटिव धारणा रखता है जो की आज के समय में काफी हद तक सही भी है. आपने बहुत आंधी देखी होगी और कभी कभी बहुत ज्यादा धुल भरी आंधी भी देखी होगी. लेकिन आप इमेजिन कीजिये शाम के समय जो आंधी आती है उसमे कालापन ज्यादा  होता है और एक अजीब सा बर्ताव आपको उसमे मिलेगा। ऐसा नहीं है के उसमे कुछ रहस्य है लेकिन प्रकाश की कमी की वजह से शाम की आंधी काली आंधी बन जाती है बस इसी को असली राहु शुक्र की युति समझे. 

मंगल ग्रह चौथे भाव में - mars 4th house

नमस्कार आज हम बात करेंगे एक ज्योतिष सूत्र की जिसमे हम समझेंगे मंगल ग्रह के चौथे भाव में बैठने के बारे में. जन्म पत्रिका में मंगल ऊर्जा का ग्रह है और मंगल ही वह ग्रह है जो अग्नि हर वक़्त व्यक्ति के आस पास रहती है चाहे वह पेट की अग्नि हो या घर की रसोई की या व्यक्ति की अंतिम अग्नि यानी चित्ता की. इससे हो कर जाना ही पड़ता है. चाहे कोई भी ग्रह हो सोना चांदी पीतल लोहा सबको आकार मंगल ही देता है.