Skip to main content

वास्तु शास्त्र के दस दिशाएं - दिकपाल और योगिनी vastu shastra ten directions dikpaal and yogini




  वास्तु शास्त्र में आपने कई बार सुना होगा दस दिशाएं। लेकिन जब किसी प्रॉपर्टी का वास्तु करने की बात आती है तो दिशा के नाम तो याद होते है लेकिन उनके दिकपाल सबको याद नहीं रहते. तो जानते है दस दिशाए और उनके मालिक 


उत्तर दिशा - कुबेर 

उत्तरपूर्व - ईशा - दिव्य शिव 

पूर्व - इंद्र 

दक्षिणपूर्व - अग्नि 

दक्षिण - यम 

दक्षिणपश्चिम - नैऋत्य 

पश्चिम - वरुण

उत्तरपश्चिम - वायु 

ब्रह्मस्थान - ब्रह्मा 

पृथ्वी से नीचे का एरिया - वासुकि 


इन दिक्पालों का उपाय किये बिना इनकी दिशाओं को छेड़ना गलत प्रभाव दे सकता है. 

ये तो है गए प्रॉपर्टी के अंदर के देवता लेकिन जो बाहर से प्रभावित करते है उनका परिचय इस प्रकार है. 


पूर्व दिशा - स्कन्द 

दक्षिण - अर्यमा 

पश्चिम - जम्भक 

उत्तर - पिलिपिच्छा 


ये प्रॉपर्टी के बाहर की दिशा में दोष होने पर प्रभावित करने वाली शक्तियां है. इसके अलावा कोने से भी योगिनी शक्ति का भी प्रभाव वास्तु ग्रंथो में बताया गया है. 

ईशान - चरकी 

आग्नेय - विदारिका 

नैऋत्य - पूतना 

वायव्य - पापया राक्षसी 


ये दिक्पाल, बाहर के देवता और कोण की योगिनी शक्ति ये सब ऊर्जाओं के विभिन्न रूप है जिन्हे हम धीरे धीरे समझते रहेंगे। 



You have heard ten directions many times in Vastu Shastra. But when it comes to Vastu for a property, the names of the directions are remembered but not everyone remembers their Dikpaal. So know the ten directions and their owners. 


North direction - Kuber


Northeast - Isha - Divine Shiva


East - Indra


southeast - Agni 


South - Yam


southwest - nairitya


West - Varun


Northwest - vayu 


Brahmasthan - Brahma


Area below the earth - Vasuki


Without taking measures for these Dikpaals, teasing their directions can give wrong effect.


These are the deities inside the property, but those who influence from outside, their introduction is as follows.




East direction - Skanda


South - Aryama


West - Jambhak


north – Pilipichha


These are the forces affecting when the defect occurs on the outside of the property. Apart from this, the effect of Yogini Shakti from the corner has also been described in Vastu texts.


Ishan - Charki

southeast - vidarika

Southwest - Putna

Northwest - Papaya Rakshasi


This Dikpaal, the external deity and the Yogini Shakti of the angle, all these are different forms of energies which we will continue to understand in future posts.

Comments

ads

Popular posts from this blog

राहु की शरारत से बचने का उपाय - REMEDY OF RAHU

चन्द्रमा से बारहवें भाव में बैठे ग्रह का रहस्य - secret of twelfth from moon

श्वेतार्क की जड़ - ज्योतिष तंत्र आयुर्वेद सबको चाहिए

Popular posts from this blog

सब कुछ सही होने के बाद भी तरक्की नहीं - किस तरह का वास्तु दोष

कुछ लोगो को इस बात की शिकायत रहती है के इन्हे अंदर से ताकत नहीं मिल रही. सब कुछ है लेकिन फिर भी जोश उमंग की कमी है जो तरक्की करने में परेशानी दे रही है. आज बात करते है वास्तु शास्त्र में इस समस्या को कैसे देखते है और क्या है इसका समाधान।

राहु की शरारत से बचने का उपाय - REMEDY OF RAHU

ऐसा माना जाता है के जब  आपके साथ अजीब अजीब सी घटनाये होने लगे जैसे अचानक कोर्ट केस, बीमारी जिसका कारण नहीं पता, कोई इलज़ाम या लानत या किसी झगड़े में आपका नाम आ जाना जिससे आपका कोई लेना देना ना हो तो समझिये ये राहु ग्रह की शरारत है. 

चन्द्रमा से बारहवें भाव में बैठे ग्रह का रहस्य - secret of twelfth from moon

नमस्कार आज बात करते है कुंडली में चन्द्रमा से बनने वाले एक योग की. ज्योतिष शास्त्र में इसे अनफा योग कहते है और ये तब बनता है जब चन्द्रमा से पिछले भाव में कोई ग्रह बैठा हो. लेकिन इसमें भी समझने वाली बात है के कौन सा ग्रह चन्द्रमा के पीछे है जिससे इस योग के फल प्राप्त किये जाते है. आइये जानते है आसान शब्दों में 

शुक्र राहु की युति को कैसे समझे - RAHU VENUS CONJUCTION

  राहु शुक्र की युति को लेकर काफी बड़ा ज्योतिष वर्ग नेगेटिव धारणा रखता है जो की आज के समय में काफी हद तक सही भी है. आपने बहुत आंधी देखी होगी और कभी कभी बहुत ज्यादा धुल भरी आंधी भी देखी होगी. लेकिन आप इमेजिन कीजिये शाम के समय जो आंधी आती है उसमे कालापन ज्यादा  होता है और एक अजीब सा बर्ताव आपको उसमे मिलेगा। ऐसा नहीं है के उसमे कुछ रहस्य है लेकिन प्रकाश की कमी की वजह से शाम की आंधी काली आंधी बन जाती है बस इसी को असली राहु शुक्र की युति समझे. 

मंगल ग्रह चौथे भाव में - mars 4th house

नमस्कार आज हम बात करेंगे एक ज्योतिष सूत्र की जिसमे हम समझेंगे मंगल ग्रह के चौथे भाव में बैठने के बारे में. जन्म पत्रिका में मंगल ऊर्जा का ग्रह है और मंगल ही वह ग्रह है जो अग्नि हर वक़्त व्यक्ति के आस पास रहती है चाहे वह पेट की अग्नि हो या घर की रसोई की या व्यक्ति की अंतिम अग्नि यानी चित्ता की. इससे हो कर जाना ही पड़ता है. चाहे कोई भी ग्रह हो सोना चांदी पीतल लोहा सबको आकार मंगल ही देता है.