Skip to main content

बिज़नेस और वास्तु का सीधा संबंध - business and Vastu Shastra relation

business and vastu shastra




वास्तु शास्त्र का व्यवसाय से सीधा लेना देना होता है चाहे वो फैक्ट्री वास्तु हो या इंडस्ट्री वास्तु या कोई दूकान का वास्तु।  वास्तु के नियम हर बिज़नेस को मानने ही पड़ते है. इस पोस्ट में हम जानेंगे के कैसे वास्तु बिज़नेस को प्रभावित करता है. 


उतर दिशा और बिज़नेस 


उत्तर दिशा करियर व् पैसे से सीधा सीधा संबंध रखती है, कोई भी काम हो चाहे बिज़नेस या नौकरी ये दिशा बैलेंस में होनी सबसे जरूरी है. इस दिशा का स्वामी बुध ग्रह व् देवता कुबेर होते है जो की धन से जुड़े होते है. इस दिशा में टॉयलेट होने पर नौकरी एक बार को चल जाती है पर बिज़नेस नहीं चलेगा, साथ ही गलत रास्ते से धन आ सकता है. किचन होने पर भी पैसा आसानी से नहीं आता, मेहनत ज्यादा लगानी पड़ती है. उत्तर दिशा पैसे की आवक के लिए सबसे पहले देख लेनी चाहिए. 


पूर्व दिशा 


पूर्व  दिशा सरकार से जुडी होती है इसके अलावा ये दिशा जुड़ाव की है.  अगर कोई व्यक्ति सरकारी नौकर है या ऐसा बिज़नेस करता है जो सरकार से जुड़ा है या बड़े बड़े लोगों से कांटेक्ट बनाकर होता हो तो ये दिशा सही रखनी आवश्यक है. यदि पूर्व दिशा में दोष है तो मार्केटिंग और सोशल मीडिया से जुड़े काम बनने में मुश्किल होगी. 


दक्षिणपूर्व 


 ये दिशा अग्नि की है अग्नि का स्वाभाव है ऊपर उठना . डॉक्टर, महिलाओं से जुड़े कार्य, अग्नि से जुड़े कार्य, इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट, इनके लिए ये दिशा बैलेंस में होनी जरूरी है, डॉक्टर के लिए नार्थईस्ट-नार्थ दिशा सही होनी जरूरी है नहीं तो मरीज़ ठीक नहीं होगा. शुक्र की दिशा होने की वजह से MNC से जुड़े लोगों के लिए भी ये दिशा काम करती है. इस दिशा में दोष होने पर पैसा मार्किट में फंस सकता है. 


दक्षिण 


आज के समय में सबको नाम चाहिए। एक ब्रांड बन जाने के बाद काम में तरक्की मिलती है. अब यदि काम की प्रकृति इस तरह की है की ब्रांड बनना जरूरी है दक्षिण दिशा बहुत आवश्यक है. इस दिशा में दोष होने पर नाम बनना तो दूर खराब भी हो सकता है. 



दक्षिणपश्चिम 


ये दिशा हर लिहाज़ से बॅलन्स होना जरूरी है नहीं तो आप किसी भी काम टिक ही नहीं सकते .  साथ ही हुनर से जुड़े कार्य जैसे कोई हाथ की चीज़ बनाकर बेचना उसके लिए ये दिशा अच्छी रहती है. जँहा सर्विस इंडस्ट्री वाली बात हो या हुनर से संबंधित काम हो वँहा तो नैऋत्य जरूरी दिशा बन जाएगी. क्वालिटी की समस्या यंही से आती है. 



पश्चिम 


प्राप्ति से जुडी ये दिशा, साथ ही प्रॉपर्टी से जुड़े लोगों के लिए अच्छी मानी होती है, यहाँ बैठने से प्राप्तियां अच्छी रहती है. पश्चिम दिशा का संबंध प्रेडिक्शन से भी जुड़ा होता है आज भाव ऊपर जाएगा या नीचे ये सब पश्चिम दिशा बैलेंस होने पर पता लगता है. 



उत्तरपश्चिम 


ये दिशा बिचोलिये के कार्य वाले लोगों के लिए फायदेमंद होती है. बैंक लोन, कमिशन. मार्केटिंग, वसूली से जुड़े लोग यहाँ अपना ऑफिस बनाये. यहाँ अपना बिक्री का माल भी रख सकते है सपोर्ट जोन होने की वजह से कोई न कोई खरीददार मिल जाएगा, लेकिन पहले दिशा को बैलेंस में कर देना.



वर्ण के आधार पर दिशाए 


इसके अलावा एक उपाय और देता हूँ, किसी भी जातक के कार्य का वर्ण देख लीजिये ब्राह्मण,क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र और संबंधित दिशा में उसे बैठा दे साथ हो उस दिशा को वास्तु अनुसार बैलेंस कर दे, निश्चित फायदा होगा.


तो इस प्रकार हम व्यवसाय या नौकरी की प्रकृति देख कर उपाय दे सकते है.




Vastu Shastra has a direct relation with business whether it is factory Vastu or industrial Vastu or any shop Vastu. Every business has to follow the rules of Vastu. In this post, we will know how Vastu affects business.



North direction and business


North direction is directly related to career and money, be it any work, business or job, this direction is most important to be in balance. The lord of this direction is the planet Mercury and the deity Kuber is associated with wealth. If there is a toilet in this direction, the job goes on once, but the business will not work, as well as money can come from the wrong way. Money does not come easily even if there is a kitchen, a lot of hard work has to be put in. North direction should be seen first for the inflow of money.


East direction


The east direction is related to the government, apart from this, this direction is of association. If a person is a government servant or does such a business which is connected with the government or by making contacts with big people, then it is necessary to keep this direction right. If there is a defect in the east, then it will be difficult to do work related to marketing and social media.


Southeast


 This is the direction of fire, the nature of fire is to rise up. Doctors, work related to women, work related to fire, import-export, for them this direction must be in balance, Northeast-North direction is necessary for the doctor, otherwise the patient will not be cured. Being the direction of Venus, this direction also works for people associated with MNC. If there is a fault in this direction, the money can get stuck in the market.


South


In today's time, everyone needs a name. After becoming a brand, there is progress in work. Now if the nature of the work is such that it is necessary to become a brand, the south direction is very important. If there is a fault in this direction, then making a name can be far worse.


Southwest


This direction needs to be balanced in every respect, otherwise you cannot survive in any work. Along with this, this direction is good for work related to skill like making and selling some hand made things. Where there is talk of service industry or work related to skill, then southwest will become a necessary direction. This is where the quality problem comes from.



West


This direction related to attainment, as well as it is considered good for the people related to property, sitting here gives good attainments. West direction is also related to prediction, whether the price will go up or down today, it is known when there is balance in the west direction.


NorthWest


This direction is beneficial for people working as middlemen. Bank loan, commission. People related to marketing and recovery should set up their office here. You can also keep your goods for sale here, because of being a support zone, one or the other buyer will be found, but first balance the direction.


caste based directions


Apart from this, I will give one more solution, see the character of the work of any person, Brahmin, Kshatriya, Vaishya, Shudra and make him sit in the respective direction and balance that direction according to Vastu, there will be definite benefit.


So in this way we can give remedies by looking at the nature of business or job.

Comments

ads

Popular posts from this blog

राहु की शरारत से बचने का उपाय - REMEDY OF RAHU

चन्द्रमा से बारहवें भाव में बैठे ग्रह का रहस्य - secret of twelfth from moon

श्वेतार्क की जड़ - ज्योतिष तंत्र आयुर्वेद सबको चाहिए

Popular posts from this blog

सब कुछ सही होने के बाद भी तरक्की नहीं - किस तरह का वास्तु दोष

कुछ लोगो को इस बात की शिकायत रहती है के इन्हे अंदर से ताकत नहीं मिल रही. सब कुछ है लेकिन फिर भी जोश उमंग की कमी है जो तरक्की करने में परेशानी दे रही है. आज बात करते है वास्तु शास्त्र में इस समस्या को कैसे देखते है और क्या है इसका समाधान।

राहु की शरारत से बचने का उपाय - REMEDY OF RAHU

ऐसा माना जाता है के जब  आपके साथ अजीब अजीब सी घटनाये होने लगे जैसे अचानक कोर्ट केस, बीमारी जिसका कारण नहीं पता, कोई इलज़ाम या लानत या किसी झगड़े में आपका नाम आ जाना जिससे आपका कोई लेना देना ना हो तो समझिये ये राहु ग्रह की शरारत है. 

चन्द्रमा से बारहवें भाव में बैठे ग्रह का रहस्य - secret of twelfth from moon

नमस्कार आज बात करते है कुंडली में चन्द्रमा से बनने वाले एक योग की. ज्योतिष शास्त्र में इसे अनफा योग कहते है और ये तब बनता है जब चन्द्रमा से पिछले भाव में कोई ग्रह बैठा हो. लेकिन इसमें भी समझने वाली बात है के कौन सा ग्रह चन्द्रमा के पीछे है जिससे इस योग के फल प्राप्त किये जाते है. आइये जानते है आसान शब्दों में 

शुक्र राहु की युति को कैसे समझे - RAHU VENUS CONJUCTION

  राहु शुक्र की युति को लेकर काफी बड़ा ज्योतिष वर्ग नेगेटिव धारणा रखता है जो की आज के समय में काफी हद तक सही भी है. आपने बहुत आंधी देखी होगी और कभी कभी बहुत ज्यादा धुल भरी आंधी भी देखी होगी. लेकिन आप इमेजिन कीजिये शाम के समय जो आंधी आती है उसमे कालापन ज्यादा  होता है और एक अजीब सा बर्ताव आपको उसमे मिलेगा। ऐसा नहीं है के उसमे कुछ रहस्य है लेकिन प्रकाश की कमी की वजह से शाम की आंधी काली आंधी बन जाती है बस इसी को असली राहु शुक्र की युति समझे. 

मंगल ग्रह चौथे भाव में - mars 4th house

नमस्कार आज हम बात करेंगे एक ज्योतिष सूत्र की जिसमे हम समझेंगे मंगल ग्रह के चौथे भाव में बैठने के बारे में. जन्म पत्रिका में मंगल ऊर्जा का ग्रह है और मंगल ही वह ग्रह है जो अग्नि हर वक़्त व्यक्ति के आस पास रहती है चाहे वह पेट की अग्नि हो या घर की रसोई की या व्यक्ति की अंतिम अग्नि यानी चित्ता की. इससे हो कर जाना ही पड़ता है. चाहे कोई भी ग्रह हो सोना चांदी पीतल लोहा सबको आकार मंगल ही देता है.