वैदिक वास्तु शास्त्रों में किसी ग्रह की निर्माण व् ग्रह प्रवेश के नियम बताये गए है. इन्ही में से आज चर्चा करते है किस महीने में घर का निर्माण शुरू करना या नए घर में प्रवेश करना फायदेमंद रहता है.
months for starting or entering in new home as per vastu shastra
वास्तुराजवल्लभ शास्त्र के अनुसार चैत्र मास में ग्रह आरम्भ करने या उसमे प्रवेश करने से दुःख मिलता है, ज्येष्ठ में मृत्यु होती रहती है, आषाढ़ में पशुओं का नाश (आधुनिक काल में वाहन के कारण परेशानी), श्रावण मास में वाहन सुख, धन सुख, भाद्र में कुल में वृद्धि खत्म, आश्विन में क्लेश, कार्तिक में नौकरों के कारण हानि, मार्गशीर्ष में धन प्राप्ति, पौष में सुखों में वृद्धि, माघ में अग्नि के कारण हानि, फाल्गुन में लक्ष्मी की अभिवृद्धि होती है.
वास्तुप्रदीप ग्रन्थ अनुसार भी ऐसा ही फल मिलता है लेकिन पौष माह वाले घर में चोरी होती है. मुहुरतमार्तंड के अनुसार पौष में घर बनाया जा सकता है. इसके अलावा ग्रह निर्माण या ग्रह प्रवेश शुक्ल पक्ष में करना ही फायदेमंद माना गया है. इसके साथ ही सूर्य ग्रह की स्थिति भी देखी जाती है जैसे सूर्य किस राशि में चल रहा है.
Comments
Post a Comment