आज चर्चा करते है यदि लगन का स्वामी लग्न कुंडली के अष्टम भाव यानि के आठवें भाव में बैठा हो तो क्या प्रभाव होता है.
Lord of Ascendant in the eighth house in hindi
यह placement होने पर जातक थोड़ा mysterious type का होता है, अपनी बाते सीक्रेट रखता है, अद्रश्य ताकतें इससे जुडी रहती है. ऐसे लोग परा विज्ञानं में माहिर हो सकते है.
ऐसे देखा जाता है के ये लोग अच्छे सलाहकार होते है खासकर lifestyle या मानसिक बातों से जुड़े विषयों में. education की बात की जाये तो पढ़ाई ठीक रहती है. ऐसे लोग कभी कभी धन खर्चने में कंजूसी दिखाते है.
अगर इसमें बैठा ग्रह कमजोर है तो बीमारियां पीछा नहीं छोड़ती, मानसिक विकार उत्त्पन्न होते है, लेकिन यदि इसमें बैठा ग्रह अच्छा है strong है तो दूसरों के मन में जगह बहुत जल्दी मिलती है. ऐसे लोगों से बार बार सलाह लेने का मन करेगा.
अगर इसमें बैठा ग्रह कमजोर है तो बीमारियां पीछा नहीं छोड़ती, मानसिक विकार उत्त्पन्न होते है, लेकिन यदि इसमें बैठा ग्रह अच्छा है strong है तो दूसरों के मन में जगह बहुत जल्दी मिलती है. ऐसे लोगों से बार बार सलाह लेने का मन करेगा.
अनैतिक रिश्ते भी से लोगों के देखे जा सकते है but ये आजकल society में नार्मल बात है. कभी कभी ऐसा देखा जाता है के इनका बचपन परेशानी में निकलता है. अगर ये स्थिति कुंडली में है तो ऐसे लोगों को occult science या किसी consultancy activity से जुड़ना फायदा देता है.
Comments
Post a Comment