northeast toilet vastu
घर का नार्थ-ईस्ट कोना जिसे हम ईशान कोण कहते है वास्तु का सबसे महत्व पूर्ण कोण होता है. ये corner god से relate करता है. वास्तु जोन में इसे दिमाग से जुड़ा हुआ माना जाता है. clarity of mind ईशान कोण से देखी जाती है.
toilet in north-east Ishaan kon
ईशान में टॉयलेट होने से सबसे पहले वयक्ति की सोच प्रभावित होती है. ऐसा देखा जाता है के इस कोण में टॉयलेट होने से व्यक्ति अपने गलत फैसलों कारण डूबता चला जाता है.
effect of toilet in north-east
वास्तु शास्त्र में ऐसा माना जाता है के सकरात्मक ऊर्जा ईशान कोण से ही निकलती है लेकिन यदि ये ही जगह defect आ जाये तो अन्य तत्व भी प्रभावित होंगे जिस कारण हर तरह की समस्याए इस टॉयलेट के कारण आती देखी गयी है. financial problems ऐसा घरों में देखी जाती है, दिमागी सुकून गायब रहता है.
अगर टॉयलेट उत्तरपूर्व-उत्तर में है तो बीमारी घर में आएगी यदि northeast-east की तरफ है तो घर में ख़ुशी की कमी होगी चाहे आर्थिक पक्ष ठीक हो.
इसका सबसे अच्छा उपाय टॉयलेट को शिफ्ट करना ही है bathroom purpose से यूज़ किया जा सकता है.
Comments
Post a Comment